पश्चिम बंगाल के राशन घोटाले ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मुसीबत में डाल दिया है। भाजपा का आरोप है कि ईडी टीम पर जिस भीड़ ने शुक्रवार को हमला किया उसमें रोहिंग्या लोग भी शामिल थे। ये सभी तृणमूल कांग्रेस के वफादार हैं। भाजपा ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए से जांच की मांग की, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की। ईडी की टीम शुक्रवार को 24 परगना जिले में पूर्व नगरपालिका चेयरमैन शंकर आध्या और शाहजहां शेख को पकड़ने पहुंची थी। ये दोनों टीएमसी के नेता हैं। बंगाल के खाद्य मंत्री राशन घोटाले में पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। शंकर और शाहजहां मंत्री के सहयोगी बताए जाते हैं।