loader
वन मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक

ED ने बंगाल के मंत्री को 'राशन घोटाले' में  किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को प्रवर्तन निदेशालय ने 'राशन घोटाले' के सिलसिले में 20 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ के बाद शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। मल्लिक के पास पहले खाद्य मंत्रालय था। साल्ट लेक स्थित अपने घर से सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी दफ्तर ले जाए जाते समय मल्लिक ने कहा, "मैं एक गंभीर साजिश का शिकार हुआ हूं।"
मल्लिक जब खाद्य मंत्री थे तब राशन वितरण घोटाले से जुड़े एक मामले में ईडी ने मल्लिक और उनके सहयोगियों के आठ ठिकानों पर छापेमारी की थी। सूत्रों ने कहा कि ईडी मल्लिक के व्यवसायी बकीबुर रहमान से संबंधों की जांच कर रही है, जिन्हें हाल ही में मामले में गिरफ्तार किया गया था।
ताजा ख़बरें
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी गुरुवार सुबह करीब साढ़े छह बजे साल्ट लेक स्थित मंत्री के घर पहुंचे थे। ईडी ने बीसी ब्लॉक, साल्ट लेक (बीसी 244 और बीसी 245) के दो फ्लैटों की तलाशी अभियान शुक्रवार सुबह तक चलाया। दोनों फ्लैट कथित तौर पर मंत्री के बताए जाते हैं। ईडी ने उत्तर 24 परगना जिले के नागेरबाजार में मल्लिक के निजी सहायक अमित डे के आवास पर भी तलाशी ली।
मंत्री से जुड़े कारोबारी रहमान को पिछले हफ्ते कैखाली स्थित उनके फ्लैट पर 53 घंटे से अधिक समय तक चली ईडी की छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था। ईडी सूत्रों के मुताबिक, उनके फ्लैट से सरकारी दफ्तरों की मोहर लगे 100 से ज्यादा दस्तावेज मिले हैं। रहमान के पास चावल मिल व्यवसाय के अलावा कई होटल, रिसॉर्ट और बार हैं। ईडी के सूत्रों ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उनकी कंपनियों में 50 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया गया था।
गुरुवार को कालीघाट स्थित अपने आवास पर प्रेस को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और केंद्रीय एजेंसियों की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि दुर्गा पूजा के बाद उनकी पार्टी के नेताओं और मंत्रियों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय एजेंसियां ​​​​तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेताओं के घर में तोड़फोड़ कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया, "छापे के नाम पर वे घी और तेल की बोतलें फेंक रहे हैं, साड़ियों और सौंदर्य प्रसाधनों की तस्वीरें ले रहे हैं।"
इस सवाल पर कि अब तक एक भी भाजपा नेता के घर पर छापा क्यों नहीं मारा गया, उन्होंने कहा: “एक मुख्यमंत्री के बेटे के घर पर छापा मारा गया। मेरा सवाल है कि क्या देश ऐसे चलेगा? वे कभी भी कानून बदल देते हैं। वे जब चाहें स्थायी समिति की बैठक बुला रहे हैं। वे अचानक कह रहे हैं कि इंडिया का नाम बदलो और भारत का प्रयोग शुरू करो। तुम इतने डरे हुए क्यों हो?”
पश्चिम बंगाल से और खबरें
मुख्यमंत्री ने अपने मंत्री के संबंध में कहा- “बालू (ज्योतिप्रिय मल्लिक) को पहले से ही डायबीटीज है। उनकी शारीरिक स्थिति भी बहुत खराब है। यदि वह मर जाते हैं, तो मैं बीजेपी और ईडी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराऊंगी।” इससे पहले, विपक्ष के नेता सुवेन्दु अधिकारी ने दावा किया था कि रहमान 2012 से मल्लिक को जानते थे। उन्होंने आरोप लगाया, “यह एक बहुत बड़ा घोटाला है।”
बता दें कि इस साल की शुरुआत में, टीएमसी के पार्थ चटर्जी और उनके करीबी सहयोगी अर्पिता बनर्जी को ईडी ने 'स्कूल जॉब्स स्कैम' में गिरफ्तार किया था।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पश्चिम बंगाल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें