इजराइली सेना ने शुक्रवार सुबह कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने दराज तुफाह बटालियन में हमास के तीन वरिष्ठ कमांडरों पर हमला किया। तीनों मारे गए। इन बटालियन कमांडरों ने 7 अक्टूबर को इजराइल के खिलाफ हमले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इजराइली रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा कि इन कमांडरों को हमास की सबसे महत्वपूर्ण ब्रिगेड से जुड़ा माना जाता था।
इजराइली हमले में 3 हमास कमांडर मारे गए, यूएस ने सीरिया पर गोलीबारी की
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
इजराइल ने गजा में बमबारी करके तीन हमास कमांडरों को मार गिराया है। उधर इराक में यूएस आर्मी पर ड्रोन हमला होने के बाद अमेरिका ने सीरिया पर गोलीबारी की है।
