मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की साफगोई का मै कायल हूँ। मेरी तरह बहुत से लोग कायल होंगे। मै हमेशा से उन्हें ' टिनोपाल मंत्री ' कहता आया हूँ ।  लकदक में वे मध्यप्रदेश के नारायण दत्त तिवारी भी हैं। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में भी साफगोई का मुजाहिरा किया और कहा कि उन्होंने दतिया का चहुमुखी विकास करने के साथ ही हेमामलिनी तक को नचवा दिया और क्या चाहिए आपको?' और ये सच भी है लेकिन अब उन्हें खुद अपने विधानसभा  दतिया का आंगन टेढ़ा दिखाई दे रहा है। टेढ़े आंगन में कितना नाच पाएंगे ये कहना अभी से मुमकिन नहीं है?