वरिष्ठ पत्रकार, कवि और लेखक डॉ. राकेश पाठक की पुस्तक सिंधिया और 1857 का विमोचन आगामी 29 अक्टूबर, रविवार, शाम साढ़े चार बजे भोपाल के होटल पलाश में होगा। विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित इतिहासकार डॉ. राम पुनियानी होंगे और अध्यक्षता पद्मश्री संपादक विजयदत्त श्रीधर करेंगे।