पश्चिम बंगाल के चर्चित शिक्षक भर्ती घोटाले में आज शनिवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की यूथ विंग के नेता कुंतल घोष को गिरफ्तार कर लिया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को उत्तरी कोलकाता में चिनार पार्क स्थित उनके फ्लैटों की तलाशी ली औऱ उनसे पूछताछ भी कि,  जांच में सहयोग न करने के कारण उनकी गिरफ्तारी की गई। घोष हुगली जिले में तृणमूल कांग्रेस की युवा इकाई के नेता हैं। ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) भी पूछताछ कर चुकी है।