पश्चिम बंगाल में एक ओर चुनावी रैलियां हो रही हैं और दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है। पश्चिम बंगाल की चुनावी रैलियों में गिने-चुने लोग होते हैं, जिन्होंने मास्क लगाया होता है और सोशल डिस्टेंसिंग तो नदारद होती है। ऐसे में संक्रमण के मामले बीते एक महीने में 18 गुना बढ़ गए हैं।
बंगाल में कोरोना के मामलों में एक महीने में 18 गुना उछाल
- पश्चिम बंगाल
- |
- 12 Apr, 2021
पश्चिम बंगाल में एक ओर चुनावी रैलियां हो रही हैं और दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है।

राज्य में अभी 15 दिन और चुनाव प्रचार होना है, ऐसे में अगर सावधानी नहीं बरती गयी तो हालात बिगड़ सकते हैं। पश्चिम बंगाल में 10 मार्च को कोरोना के 241 मामले थे जबकि 11 अप्रैल को ये 4,398 पर पहुंच गए। राज्य में अब तक 10,400 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।