कोरोना संक्रमण में बेतहाशा तेज़ी, कोरोना वैक्सीन की कमी की ख़बरों और दो वैक्सीन पर निर्भरता की नीति के लिए आलोचनाओं के बीच अब देश में तीसरी वैक्सीन जल्द उपलब्ध हो सकती है। कोरोना वैक्सीन की सिफ़ारिश करने के लिए बनी विशेषज्ञ कमेटी यानी एसईसी ने रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-V के आपात इस्तेमाल की सिफ़ारिश की है। मॉडर्ना और फाइज़र के बाद सबसे ज़्यादा प्रभावी वैक्सीन स्पूतनिक-V वैक्सीन 91.6 फ़ीसदी रही है।
रूस की स्पूतनिक-V वैक्सीन के भारत में इस्तेमाल की सिफ़ारिश
- देश
- |
- 12 Apr, 2021
कोरोना वैक्सीन की सिफ़ारिश करने के लिए बनी विशेषज्ञ कमेटी यानी एसईसी ने रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-V के आपात इस्तेमाल की सिफ़ारिश की है।

स्पूतनिक-V के लिए भारत की दवा बनाने वाली कंपनी डॉ. रेड्डीज लेबोकरेटरीज ने क़रार किया है। इसके लिए काफ़ी पहले ही 19 फ़रवरी को आवेदन किया गया था। एक अप्रैल को विशेषज्ञ पैनल ने डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज से रूसी टीके के संबंध में अतिरिक्त डाटा एवं जानकारी माँगी थी। इसने शरीर के इम्युन सिस्टम पर इसके काम करने और गंभीर दुष्परिणामों के बारे में जानकारी माँगी थी।