कोरोना संक्रमण में बेतहाशा तेज़ी, कोरोना वैक्सीन की कमी की ख़बरों और दो वैक्सीन पर निर्भरता की नीति के लिए आलोचनाओं के बीच अब देश में तीसरी वैक्सीन जल्द उपलब्ध हो सकती है। कोरोना वैक्सीन की सिफ़ारिश करने के लिए बनी विशेषज्ञ कमेटी यानी एसईसी ने रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-V के आपात इस्तेमाल की सिफ़ारिश की है। मॉडर्ना और फाइज़र के बाद सबसे ज़्यादा प्रभावी वैक्सीन स्पूतनिक-V वैक्सीन 91.6 फ़ीसदी रही है।