पश्चिम बंगाल के पुलिस अफ़सर और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के क़रीबी समझे जाने वाले राजीव कुमार को सारदा मामले में अग्रिम ज़मानत मिल गई है। सीआईडी के अतिरिक्त निदेशक पर सारदा घोटाले में सबूत नष्ट करने का आरोप है। उन पर आरोप है कि कोलकाता पुलिस के प्रमुख रहते हुए उन्होंने सारदा घोटाले में राज्य सरकार के कई मंत्रियों के ख़िलाफ़ सबूत नष्ट कर दिए थे और जाँच में पक्षपात करते हुए ग़लत तरीक़े से उन्हें बचाया था।
केंद्र के मंसूबों पर पानी, बंगाल के पुलिस अफ़सर को मिली ज़मानत
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 20 Sep, 2019
ममता बनर्जी के क़रीबी समझे जाने वाले पुलिस अफ़सर राजीव कुमार को अदालत से अग्रिम ज़मानत मिल गई है। उन पर सारदा घोटाले के अभियुक्तों को बचाने का आरोप है।
