ईडी को पश्चिम बंगाल के गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी की क़रीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के बेलघोरिया में स्थित फ्लैट से क़रीब 29 करोड़ रुपये और मिले हैं। अधिकारियों को अपार्टमेंट में 5 किलो से ज़्यादा सोना भी मिला है। कुछ दिन पहले ही अर्पिता मुखर्जी के एक और घर से क़रीब 20-21 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे।
पार्थ की करीबी अर्पिता के फ्लैट से 29 करोड़ और मिले
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 27 Jul, 2022
जानिए, तृणमूल नेता और पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की क़रीबी अर्पिता मुखर्जी के घर पर छापे में अब क्या मिलने के दावे किए गए हैं।

ईडी के अधिकारियों की एक टीम ने शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के तहत शुक्रवार को बंगाल के दो मंत्रियों- पार्थ चटर्जी और परेश अधिकारी के आवासों पर छापा मारा था। 23 घंटे की पूछताछ के बाद चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया था।