पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं का प्रवेश नहीं होगा। यानी सिर्फ़ पंडाल के आयोजक ही अंदर जा सकेंगे। कलकत्ता हाई कोर्ट ने यह आदेश दिया है। कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र हाई कोर्ट ने पंडाल के अंदर आयोजकों की संख्या को भी सीमित रखने का आदेश दिया है। बड़े पंडाल के अंदर एक बार में 25 से ज़्यादा नहीं और अपेक्षाकृत छोटे पंडाल में 15 से ज़्यादा लोग नहीं जा सकेंगे। यानी सीधे-सीधे कहें तो पंडाल श्रद्धालुओं के लिए नो एंट्री ज़ोन होंगे। कोलकाता में नौ दिन तक मनाये जाने वाले इस पर्व के दौरान दुर्गा पूजा पंडाल देश भर में ख्यात हैं और इसको देखने लोग लाखों की संख्या में आते हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस बार ऐसी स्थिति नहीं है।
बंगाल- पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं का प्रवेश नहीं: हाई कोर्ट
- पश्चिम बंगाल
- |
- 19 Oct, 2020
पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं का प्रवेश नहीं होगा। यानी सिर्फ़ पंडाल के आयोजक ही अंदर जा सकेंगे। कलकत्ता हाई कोर्ट ने यह आदेश दिया है।
