कोलकाता हाई कोर्ट ने शुक्रवार को दिए अपने एक फैसले में कहा है कि बीरभूम जिले में हुई हिंसा के मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। हाईकोर्ट ने इस मामले में सीबीआई से 1 हफ्ते के भीतर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 7 अप्रैल को होगी।