कोलकाता हाई कोर्ट ने शुक्रवार को दिए अपने एक फैसले में कहा है कि बीरभूम जिले में हुई हिंसा के मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। हाईकोर्ट ने इस मामले में सीबीआई से 1 हफ्ते के भीतर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 7 अप्रैल को होगी।
बंगाल: बीरभूम में हुई हिंसा की जांच सीबीआई करेगी- हाई कोर्ट
- पश्चिम बंगाल
- |
- 25 Mar, 2022
हाई कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई से 1 हफ्ते के भीतर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 7 अप्रैल को होगी।

हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि परिस्थिति जन्य साक्ष्य से पता चलता है कि राज्य की पुलिस मामले की जांच को जारी नहीं रख सकती। हाई कोर्ट ने पिछली बार पश्चिम बंगाल सरकार से कहा था कि वह गवाहों को सुरक्षा दे और इलाके में सीसीटीवी लगवाए। मामले में हिंदू सेना ने भी सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर मांग की है कि इसकी जांच के लिए एसआईटी बनाई जाए।