पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर पर बम विस्फोट हुए हैं। इसमें किसी के घायल होने की ख़बर नहीं है। बीजेपी ने जहाँ इन विस्फोटों के लिए तृणमूल को ज़िम्मेदार ठहराया है वहीं राज्य के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में हिंसा कम होती नहीं दिख रही है। उन्होंने राज्य में क़ानून व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है। इस घटना और बयान के बाद अब सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच फिर से तनातनी तेज़ होने के आसार हैं। ममता बनर्जी की पार्टी और राज्यपाल के बीच भी खटपट की ख़बरें आती रही हैं।
बीजेपी सांसद के घर पर बम फेंके गए, पार्टी का टीएमसी पर आरोप
- पश्चिम बंगाल
- |
- 8 Sep, 2021
पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर पर बम विस्फोट के बाद तृणमूल और बीजेपी में पहले से ही चले आ रहे विवाद के तेज़ होने के आसार हैं। बीजेपी ने तृणमूल पर आरोप लगाने शुरू भी कर दिए हैं।

घटना आज सुबह साढ़े छह बजे की है। रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी सांसद के घर पर तीन बम फेंके गए। कथित तौर पर एक बाइक पर आए तीन लोगों ने यह दुस्साहस किया। अर्जुन सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर उनसे हालचाल जाना है। उन्होंने एनआईए से जांच की मांग की है।