पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर पर बम विस्फोट हुए हैं। इसमें किसी के घायल होने की ख़बर नहीं है। बीजेपी ने जहाँ इन विस्फोटों के लिए तृणमूल को ज़िम्मेदार ठहराया है वहीं राज्य के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में हिंसा कम होती नहीं दिख रही है। उन्होंने राज्य में क़ानून व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है। इस घटना और बयान के बाद अब सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच फिर से तनातनी तेज़ होने के आसार हैं। ममता बनर्जी की पार्टी और राज्यपाल के बीच भी खटपट की ख़बरें आती रही हैं।