loader
फ़ोटो साभार: ट्विटर/अर्जुन सिंह

बीजेपी सांसद के घर पर बम फेंके गए, पार्टी का टीएमसी पर आरोप

पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर पर बम विस्फोट हुए हैं। इसमें किसी के घायल होने की ख़बर नहीं है। बीजेपी ने जहाँ इन विस्फोटों के लिए तृणमूल को ज़िम्मेदार ठहराया है वहीं राज्य के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में हिंसा कम होती नहीं दिख रही है। उन्होंने राज्य में क़ानून व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है। इस घटना और बयान के बाद अब सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच फिर से तनातनी तेज़ होने के आसार हैं। ममता बनर्जी की पार्टी और राज्यपाल के बीच भी खटपट की ख़बरें आती रही हैं। 

घटना आज सुबह साढ़े छह बजे की है। रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी सांसद के घर पर तीन बम फेंके गए। कथित तौर पर एक बाइक पर आए तीन लोगों ने यह दुस्साहस किया। अर्जुन सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर उनसे हालचाल जाना है। उन्होंने एनआईए से जांच की मांग की है। 

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में आरोप लगाया है कि '2 महीने पहले मैंने राज्यपाल जी को एक पत्र लिख कर बताया था कि राज्य सरकार ने एक वरिष्ठ अधिकारी को मेरी हत्या की ज़िम्मेदारी (दी) है...।' 

ट्वीट की गई तसवीर में देखा जा सकता है कि बीजेपी नेता के घर के दरवाजे पर विस्फोट होने के निशान हैं। 

ताज़ा ख़बरें

इस घटना पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट किया, 'पश्चिम बंगाल में प्रचंड हिंसा कम होने का कोई संकेत नहीं है। आज सुबह संसद सदस्य अर्जुन सिंह के आवास के बाहर बम विस्फोट क़ानून और व्यवस्था को लेकर चिंताजनक है। बंगाल पुलिस से त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा है। उनकी सुरक्षा के संबंध में यह मुद्दा पहले ही ममता बनर्जी के सामने उठाया जा चुका है।'

एक रिपोर्ट के अनुसार इस पर तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि विस्फोट बंगाल बीजेपी में अंदरुनी कलह का नतीजा है। बता दें कि अर्जुन सिंह पहले तृणमूल कांग्रेस के ही नेता थे और वह विधायक भी रहे थे। वह 2019 में तृणमूल से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे। वह चुनाव जीतकर सांसद बने थे। भाटपारा-जगतदल बेल्ट उनका गढ़ है। यह वही क्षेत्र है जहाँ बंगाल चुनाव के बाद भी तृणमूल और बीजेपी के बीच छिटपुट झड़पें हुई थीं।

पश्चिम बंगाल से और ख़बरें

वैसे, इस बम विस्फोट के बाद फिर से बीजेपी और तृणमूल के बीच जुबानी जंग तेज़ होने के आसार हैं। दोनों दलों के बीच राज्य में अक्सर तीखी झड़पें होती रही हैं। जब से बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में अपने पैर पसारने शुरू किए हैं तब से यह तल्खी काफ़ी ज़्यादा बढ़ गई है। हाल के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद हुई हिंसा को लेकर भी दोनों दल आमने सामने रहे हैं। बीजेपी इस हिंसा के लिए टीएमसी को ज़िम्मेदार ठहराती रही है, लेकिन टीएमसी इन आरोपों को खारिज करते हुए बीजेपी पर आरोप मढ़ती रही है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पश्चिम बंगाल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें