बीजेपी नेताओं और सिख पुलिस अधिकारी के बीच तीखी नोकझोंक के वायरल वीडियो पर हुआ बवाल थमा नहीं है। बंगाल के आईपीएस अफ़सर को कथित तौर पर 'खालिस्तानी' कहे जाने पर बीजेपी और पश्चिम बंगाल पुलिस के बीच तनातनी है। बीजेपी ने उस दावे को खारिज कर दिया है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प के दौरान एक सिख आईपीएस अधिकारी के ख़िलाफ़ 'खालिस्तानी' अपशब्द का इस्तेमाल किया गया था। इसने आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह पर टीएमसी के निर्देश पर काम करने का आरोप लगाया है। बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने चुनौती दी है कि बीजेपी नेताओं द्वारा 'खालिस्तानी' कहे जाने का 24 घंटे में सबूत दे नहीं तो इसके नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहे।