विधानसभा चुनाव से पहले ममता सरकार पर हमला बोल रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आरोपों को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को पलटवार किया है। ममता ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा कि अमित शाह जानबूझकर पश्चिम बंगाल की ख़राब छवि पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल विकास के सूचकांकों में दूसरे राज्यों से आगे है।