पश्चिम बंगाल में जब एक के बाद एक बीजेपी के कई नेता तृणमूल में शामिल हो चुके हैं, बीजेपी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को हटा दिया है। उन्हें दिल्ली भेजा गया है। बीजेपी ने यह बदलाव तब किया है जब दो दिन पहले ही बीजेपी से जुड़े रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो तृणमूल में शामिल हो गए हैं। बंगाल चुनाव के बाद कम से कम 4 विधायक भी बीजेपी से तृणमूल में वापसी कर चुके हैं। तो क्या दिलीप घोष को इन्हीं वजहों से वहाँ से हटाया गया है?
इस सवाल का जवाब बाबुल सुप्रियो के उस बयान से भी मिल सकता है जब उन्होंने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद दिया था। सुप्रियो ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि दिलीप घोष चुनावों में बीजेपी की हार के लिए ज़िम्मेदार थे। हाल में बाबुल का बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ टकराव की भी ख़बरें आती रही थीं।
इसी बीच बाबुल सुप्रियो ने 18 सितंबर को टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
बाबुल सुप्रियो बीजेपी छोड़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले पाँचवें नेता हैं। पिछले एक महीने में बिस्वजीत दास, तन्मय घोष, सौमेन रॉय भी तृणमूल में शामिल हो चुके हैं। बीजेपी से तृणमूल में वापस लौटने का सिलसिला तब शुरू हुआ था जब जून में मुकल रॉय वापस टीएमसी में लौटे थे। पहले वह टीएमसी के ही नेता थे लेकिन वह 2017 में बीजेपी में शामिल हो गए थे। इस साल बंगाल चुनाव के नतीजों के बाद वह ममता बनर्जी की पार्टी में वापस आ गए।
बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी ने शानदार जीत दर्ज की थी और 200 का लक्ष्य तय करने वाली बीजेपी 77 सीटों पर ही सिमट गई थी। चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी से तृणमूल में वापस नेताओं के जाने का सिलसिला शुरू हुआ। इसी बीच अब दिलीप घोष के बीजेपी बंगाल अध्यक्ष पद से हटाए जाने की ख़बर आई है।
पार्टी आलाकमान ने दिलीप घोष को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है। उत्तर बंगाल के बालुरघाट से बीजेपी सांसद सुकांत मजूमदार को उनकी जगह बंगाल इकाई प्रमुख का पद संभालने के लिए कहा गया है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पृष्ठभूमि से आने वाले डॉ. मजूमदार वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'दिलीप घोष ने बंगाल में एक मज़बूत विपक्षी दल के रूप में अपनी वर्तमान स्थिति में बीजेपी को आगे बढ़ाया है। उन्होंने इसके विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मैं वहाँ से पार्टी को आगे ले जाने की उम्मीद करता हूँ।'
अपनी राय बतायें