पश्चिम बंगाल में जब एक के बाद एक बीजेपी के कई नेता तृणमूल में शामिल हो चुके हैं, बीजेपी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को हटा दिया है। उन्हें दिल्ली भेजा गया है। बीजेपी ने यह बदलाव तब किया है जब दो दिन पहले ही बीजेपी से जुड़े रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो तृणमूल में शामिल हो गए हैं। बंगाल चुनाव के बाद कम से कम 4 विधायक भी बीजेपी से तृणमूल में वापसी कर चुके हैं। तो क्या दिलीप घोष को इन्हीं वजहों से वहाँ से हटाया गया है?
बीजेपी ने दिलीप घोष को बंगाल प्रमुख से हटाकर दिल्ली क्यों भेजा?
- पश्चिम बंगाल
- |
- 29 Mar, 2025
बीजेपी आलाकमान ने दिलीप घोष को बंगाल प्रदेश अध्यक्ष से हटाकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है। बाबुल सुप्रियो के तृणमूल में शामिल होने के दो दिन बाद यह बदलाव क्यों किया गया?

इस सवाल का जवाब बाबुल सुप्रियो के उस बयान से भी मिल सकता है जब उन्होंने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद दिया था। सुप्रियो ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि दिलीप घोष चुनावों में बीजेपी की हार के लिए ज़िम्मेदार थे। हाल में बाबुल का बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ टकराव की भी ख़बरें आती रही थीं।