बीरभूम हिंसा मामले में सीबीआई ने एफ़आईआर में 21 संदिग्धों को नामजद किया है। इसने कहा है कि हिंसा के दौरान घरों में आगजनी लोगों की हत्या करने के इरादे से की गई थी। एक दिन पहले यानी शुक्रवार को ही कोलकाता हाई कोर्ट ने अपने एक फ़ैसले में कहा था कि बीरभूम जिले में हुई हिंसा के मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। हाईकोर्ट ने इस मामले में सीबीआई से 1 हफ्ते के भीतर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।
बीरभूम हिंसा: सीबीआई की FIR में 21 नामजद, हत्या के इरादे से आगजनी हुई
- पश्चिम बंगाल
- |
- 26 Mar, 2022
बीरभूम हिंसा के मामले में जाँच के लिए कोलकाता हाई कोर्ट से निर्देश मिलने के बाद जानिए अब तक सीबीआई ने क्या किया।

दरअसल, सोमवार शाम रामपुरहाट में टीएमसी से जुड़े एक उप प्रधान भादू शेख की हत्या के कुछ घंटे बाद बोगटुई गांव में आठ घरों पर हमला किया गया और आग लगा दी गई थी। इसमें महिलाओं और बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई। इस हिंसा ने पूरे देश को झकझोर दिया। हाई कोर्ट ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया है।