इंदौर में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा है। इस कार्यक्रम में रिटायर्ड प्रोफेसर और लेखक शमशुल इसलाम सहित कई लोगों को भाग लेना था। यह कार्यक्रम जिस ऑडिटोरियम में होना था, उसे चलाने वाले टेक्सटाइल डेवलपमेंट ट्रस्ट ने कार्यक्रम के आयोजकों को 1 दिन पहले पत्र भेजकर कहा कि इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया जाए। इसके पीछे सरकारी आदेशों का हवाला दिया गया है। कार्यक्रम 26 मार्च को होना था।