ऐसे समय में जब पूरे देश में बेरोजगारी संकट है, लगातार रोजगार के अवसर कम होते जा रहे हैं और यह एक बड़ा मुद्दा है, दिल्ली सरकार ने इस बार के बजट को 'रोजगार बजट' करार दिया है। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि रोजगार देने के लिए अगले पाँच साल के लिए ठोस योजना बनाई गई है।
केजरीवाल सरकार का इस बार 'रोज़गार बजट', 20 लाख जॉब की योजना
- दिल्ली
- |
- 26 Mar, 2022
दिल्ली सरकार ने बजट में अगले पाँच साल में 20 लाख नौकरी देने की योजना बनाई है। लेकिन वह आख़िर इतने रोजगार कैसे पैदा करेगी?

सिसोदिया ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी का आठवाँ बजट पेश किया। उन्होंने कुछ क्षेत्रों में 5 वर्षों में 20 लाख नौकरियों की घोषणा की। उन्होंने कहा, "अब मैं 20 लाख नई नौकरियों वाले हमारे 'रोजगार बजट' के महत्वपूर्ण खंड को प्रस्तुत करना चाहता हूँ। इसमें मैं दिल्ली की अर्थव्यवस्था को प्रगति के रास्ते पर ले जाने और इस प्रगति से लाखों रोजगार के अवसर पैदा करने की योजना बताऊँगा।"