loader

आख़िरकार बंंगाल ने शेख शाहजहाँ को सीबीआई को सौंपा

आख़िरकार पश्चिम बंगाल सरकार ने शेख शाहजहाँ को सीबीआई को सौंप दिया। कलकत्ता हाईकोर्ट के ताजा निर्देश के कुछ घंटों बाद बुधवार को सीबीआई को शेख शाहजहां की हिरासत मिल गई। वह संदेशखाली में ईडी आधिकारियों पर हमला करने के मामले में आरोपी हैं। 

हाईकोर्ट ने बुधवार को एक बार फिर पश्चिम बंगाल प्रशासन को पूर्व तृणमूल कांग्रेस नेता की हिरासत शाम 4.15 बजे तक सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था। इसके बाद शाम 4 बजे से पहले ही सीबीआई अधिकारियों की एक टीम पुलिस हेडक्वार्टर भवानी भवन पहुंच गई थी। मंगलवार को भी मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने पुलिस से शेख की हिरासत सीबीआई को सौंपने के लिए कहा था, लेकिन राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और पुलिस ने यह कहते हुए शेख की हिरासत सौंपने से इनकार कर दिया था कि मामला विचाराधीन है।

ताज़ा ख़बरें

शाहजहाँ को पश्चिम बंगाल पुलिस ने 5 जनवरी को संदेशखाली में ईडी के अधिकारियों पर हमले के सिलसिले में 29 फरवरी को गिरफ्तार किया था। ईडी टीम पर तब हमला किया गया था जब वह कथित राशन घोटाला मामले में उनके घर पर छापा मारने जा रही थी।

आरोप है कि शेख शाहजहां और उनके लोगों ने छापेमारी के लिए आए ईडी के अधिकारियों पर हमला किया था। हाईकोर्ट ने शाहजहां  की हिरासत भी सीबीआई को देने का निर्देश दिया था। हाईकोर्ट ने यह भी कहा था कि इस मामले से जुड़े सभी कागजात तुरंत सीबीआई को सौंप दिए जाएँ। हाईकोर्ट के इस आदेश पर राज्य सरकार के महाधिवक्ता किशोर दत्ता ने तीन दिन के लिए रोक लगाने की मांग की, जिसे खंडपीठ ने अस्वीकार कर दिया था। 

राज्य सरकार ने कहा था कि हाईकोर्ट का आदेश संघवाद की अवधारणा के खिलाफ है। बंगाल सरकार की ओर से पेश होते हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, 'अर्जेंसी यह है कि वे एक अंतरिम आदेश में रातोंरात अनुपालन चाहते हैं।' न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अगुवाई वाली पीठ ने राज्य सरकार से याचिका को सूचीबद्ध करने के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के समक्ष मामला उठाने को कहा है।
पश्चिम बंगाल से और ख़बरें

इधर हाईकोर्ट ने बुधवार को कहा था कि वह अपने आदेश के कार्यान्वयन को लेकर गंभीर है। इसमें कहा गया, 'सुप्रीम कोर्ट ने रोक का आदेश नहीं दिया है। इसलिए शाहजहां को आज शाम 4.15 बजे तक सीबीआई को सौंप दिया जाना चाहिए।'

उच्च न्यायालय ने अवमानना का नोटिस भी जारी किया और बंगाल पुलिस के आपराधिक जांच विभाग को दो सप्ताह के भीतर हलफनामा दाखिल करने को कहा। बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में संदेशखाली को लेकर मचे सियासी तूफान के केंद्र में शेख शाहजहां हैं। वहाँ के निवासियों ने शाहजहाँ और उनके सहयोगियों पर उत्पीड़न, भूमि हड़पने और जबरन वसूली का आरोप लगाया है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पश्चिम बंगाल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें