आख़िरकार पश्चिम बंगाल सरकार ने शेख शाहजहाँ को सीबीआई को सौंप दिया। कलकत्ता हाईकोर्ट के ताजा निर्देश के कुछ घंटों बाद बुधवार को सीबीआई को शेख शाहजहां की हिरासत मिल गई। वह संदेशखाली में ईडी आधिकारियों पर हमला करने के मामले में आरोपी हैं।
आख़िरकार बंंगाल ने शेख शाहजहाँ को सीबीआई को सौंपा
- पश्चिम बंगाल
- |
- 29 Mar, 2025
शेख शाहजहाँ को सीबीआई को सौंपे जाने को लेकर बुधवार को फिर से कलकत्ता हाईकोर्ट को नये आदेश क्यों देना पड़ा? जानिए, अदालत ने क्या कहा।

हाईकोर्ट ने बुधवार को एक बार फिर पश्चिम बंगाल प्रशासन को पूर्व तृणमूल कांग्रेस नेता की हिरासत शाम 4.15 बजे तक सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था। इसके बाद शाम 4 बजे से पहले ही सीबीआई अधिकारियों की एक टीम पुलिस हेडक्वार्टर भवानी भवन पहुंच गई थी। मंगलवार को भी मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने पुलिस से शेख की हिरासत सीबीआई को सौंपने के लिए कहा था, लेकिन राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और पुलिस ने यह कहते हुए शेख की हिरासत सौंपने से इनकार कर दिया था कि मामला विचाराधीन है।