देश में जहां एक तरफ राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की चर्चा है तो दूसरी तरफ उनकी भारत जोड़ो न्याय यात्रा जारी है। राहुल गांधी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के बदनावर आदिवासी बेल्ट में आदिवासियों के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर जबरदस्त हमला किया। इस मौके पर उन्होंने किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गांरटी देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस सरकार आने के बाद कांग्रेस देश में जाति जनगणना भी कराएगी। राहुल ने कहा- मोदी सरकार ने हिंदुस्तान के अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया है। लेकिन किसानों का एक भी रुपये माफ नहीं किया।