आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार वर्मा को कोलकाता का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। यह घोषणा विनीत गोयल को पद से हटाने की घोषणा के एक दिन बाद की गई है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों से मुख्यमंत्री की मुलाक़ात के बाद गोयल को पद से हटाने की घोषणा की गई थी। गोयल को पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल यानी एसटीएफ का पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है।