पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा था कि महिलाओं ने उनसे शिकायत की थी कि वे राजभवन में होने वाली गतिविधियों के कारण वहां जाने से डरती हैं।
बंगाल के राज्यपाल ने ही सीएम ममता के ख़िलाफ़ किया अवमानना केस: रिपोर्ट
- पश्चिम बंगाल
- |
- 29 Jun, 2024
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आख़िर ऐसा क्या कह दिया है कि राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने हाईकोर्ट की शरण में पहुँच गए?

मुख्यमंत्री के इस बयान की बोस ने शुक्रवार को दिन में आलोचना की थी और कहा था कि जनप्रतिनिधियों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे गलत और बदनामी वाली धारणा न बनाएँ। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद शुक्रवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय में उन्होंने मुक़दमा दायर किया। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि बंगाल के राज्यपाल ने कुछ टीएमसी नेताओं के ख़िलाफ़ भी ऐसी ही टिप्पणी करने के लिए मानहानि का मुक़दमा दायर किया है।