दो मौतों की पुष्टि होने और मुख्य रूप से पूर्वी मिदनापुर और पश्चिम मिदनापुर जिलों से चुनाव संबंधी तनाव की खबरें सामने आने के बाद, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शनिवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल के रघुनाथपुर में पांच इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) बीजेपी नेता के पास पाई गईं। उन पर बीजेपी के टैग लगे हुए थे।