पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुई आठ लोगों की मौत के बाद केंद्र सरकार ने इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। केंद्र सरकार ने कहा है कि 72 घंटे के भीतर इसकी रिपोर्ट दी जाए। आने वाले दिनों में केंद्र सरकार कुछ बड़े नौकरशाहों को भी घटना की जांच के लिए भेजेगी।
बंगाल हिंसा: केंद्र ने मांगी रिपोर्ट, बीजेपी ने कहा- राष्ट्रपति शासन लगे
- पश्चिम बंगाल
- |
- 23 Mar, 2022
बीरभूम जिले में हुई आठ लोगों की मौत के मामले में ममता सरकार के कैबिनेट मंत्री फिरहाद हाकिम ने मौके का मुआयना किया है। राज्य सरकार ने कार्रवाई करते हुए दो स्थानीय पुलिस अफसरों को हटा दिया है।

बीजेपी इस घटना की जांच के लिए एक टीम वहां भेज रही है और उसने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। जबकि टीएमसी ने कहा है कि हिंसा में उसके नेताओं का कोई हाथ नहीं है और यह मौतें आग लगने की वजह से हुई हैं।
राज्य सरकार ने घटना की जांच के लिए विशेष जांच टीम यानी एसआईटी बना दी है।