पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी नेतृत्व असंतुष्ट नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहा है। कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को G-23 गुट के नेता आनंद शर्मा, मनीष तिवारी और विवेक तन्खा को बुलाकर उनसे बातचीत की। कांग्रेस में बीते 3 साल से G-23 गुट लगातार पार्टी पर सवाल उठाता रहा है लेकिन अब पार्टी नेतृत्व ने इस गुट के साथ सुलह की कोशिशों को तेज कर दिया है।