पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी नेतृत्व असंतुष्ट नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहा है। कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को G-23 गुट के नेता आनंद शर्मा, मनीष तिवारी और विवेक तन्खा को बुलाकर उनसे बातचीत की। कांग्रेस में बीते 3 साल से G-23 गुट लगातार पार्टी पर सवाल उठाता रहा है लेकिन अब पार्टी नेतृत्व ने इस गुट के साथ सुलह की कोशिशों को तेज कर दिया है।
G-23 के नेताओं से मिलीं सोनिया, कांग्रेस में अब सब ठीक होगा?
- राजनीति
- |
- 23 Mar, 2022
अब जब कांग्रेस नेतृत्व ने असंतुष्ट नेताओं से मुलाकात और बातचीत शुरू कर दी है तो यह माना जाना चाहिए कि पार्टी के अंदर लंबे वक्त से चला आ रहा संकट खत्म हो सकता है।

इसी के तहत कुछ दिन पहले सोनिया गांधी ने इस गुट के नेता गुलाम नबी आजाद से भी मुलाकात की थी और राहुल गांधी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मिलने बुलाया था।
द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी और विवेक तन्खा ने सोनिया गांधी से कहा कि उन्हें पार्टी को चलाने के लिए कुछ चुनिंदा लोगों पर भरोसा नहीं करना चाहिए और सामूहिक फैसले लेने के मॉडल को पार्टी में स्थापित करना चाहिए।