हरियाणा की विधानसभा में मंगलवार को धर्मांतरण विरोधी विधेयक पास किया गया। विधेयक के विरोध में कांग्रेस ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया। इस विधेयक का नाम हरियाणा धर्मांतरण रोकथाम विधेयक 2022 है। इससे पहले बीजेपी शासित कई और राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात में ऐसे विधेयक पारित होकर कानून की शक्ल ले चुके हैं।
हरियाणा: विधानसभा में धर्मांतरण विरोधी बिल पास, कांग्रेस ने किया वॉकआउट
- हरियाणा
- |
- 23 Mar, 2022
विधेयक के मुताबिक अगर कोई धर्मांतरण लालच के जरिए, जबरदस्ती, धोखाधड़ी से कराया जाता है तो ऐसा करने वाले शख़्स को 1 से 5 साल की सजा होगी और कम से कम 1 लाख रुपए का जुर्माना भी देना होगा।

इस विधेयक को विधानसभा में 4 मार्च को रखा गया था। यह विधेयक ऐसे धर्मांतरण को रोकता है जो बहला-फुसलाकर, जबरदस्ती, किसी तरह का लालच आदि देकर कराए जाते हैं। इस विधेयक के मुताबिक अगर कोई धर्मांतरण लालच के जरिए, जबरदस्ती, धोखाधड़ी से कराया जाता है तो ऐसा करने वाले शख़्स को 1 से 5 साल की सजा होगी और कम से कम 1 लाख रुपए का जुर्माना भी देना होगा।
10 साल की सजा!
विधेयक कहता है कि अगर कोई शख्स किसी नाबालिग का, किसी महिला का या दलित और आदिवासी समाज के किसी शख्स का धर्मांतरण करने का प्रयास करता है तो उसे कम से कम 4 साल की सजा होगी और इसे बढ़ाकर 10 साल भी किया जा सकता है और ऐसे शख्स को 3 लाख रुपए का जुर्माना भी देना होगा।