पश्चिम बंगाल बीजेपी में बीते कई महीनों से चल रही उठापटक के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य के तीन दिन के दौरे पर पहुंचे हैं। साल 2021 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद अमित शाह का यह पहला दौरा है।
बंगाल बीजेपी में उथल-पुथल के बीच 3 दिन के दौरे पर शाह
- पश्चिम बंगाल
- |
- 5 May, 2022
क्या अमित शाह के दौरे के बाद पश्चिम बंगाल बीजेपी में चल रही खटपट ख़त्म होगी? लेकिन इस खटपट की वजह क्या है?

अमित शाह इस दौरान राज्य भर में आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे और राज्य बीजेपी के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
बंगाल में विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से ही राज्य के बीजेपी नेताओं के बीच खटपट की खबरें लगातार आ रही हैं। बीते कुछ महीनों में राज्य बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने पार्टी के आधिकारिक वॉट्सएप ग्रुप को भी छोड़ दिया है।