चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि वह बिहार में 3000 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। उनकी यह पदयात्रा 2 अक्टूबर से पश्चिमी चंपारण में स्थित गांधी आश्रम से शुरू होगी। प्रशांत किशोर ने कहा कि वह अभी किसी राजनीतिक दल का गठन नहीं करेंगे।
बिहार में 3 हजार किमी. की पदयात्रा करेंगे प्रशांत किशोर
- बिहार
- |
- |
- 5 May, 2022
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर 3 हजार किमी लंबी पदयात्रा के जरिये क्या अपने लिए बिहार में राजनीतिक जमीन खड़ी करना चाहते हैं?

प्रशांत किशोर ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर कहा था कि लोकतंत्र के असली मास्टर्स के पास जाने का समय आ गया है जिससे लोगों के मुद्दों को बेहतर ढंग से समझा जा सके और जन सुराज के पथ पर आगे बढ़ा जा सके।
उन्होंने कहा कि बिहार के गांवों, शहरों, घरों तक पहुंचना बहुत जरूरी है। चुनाव रणनीतिकार ने कहा कि पद यात्रा के दौरान वह लोगों की समस्याओं और उनकी अपेक्षाओं को जानने की कोशिश करेंगे।