मसजिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए मसजिद के सामने ही हनुमान चालीसा बजाने का क्या किसी नेता ने साफ़-साफ़ विरोध किया है? आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने इस पर दो टूक बयान दिया है। उन्होंने ऐसा बयान दे दिया है जो बड़े-बड़े नेता हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर लालू यादव के बयान को लेकर कुछ ऐसी ही तारीफ़ की जा रही है। तो आख़िर उन्होंने ऐसा क्या बयान दिया है?
'लाउडस्पीकर विवाद पर लालू वह बोले जो दूसरों में हिम्मत नहीं'
- राजनीति
- |
- |
- 5 May, 2022
मसजिदों के सामने हनुमान चालीसा बजाने को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने ऐसा क्या कह दिया कि सोशल मीडिया उनकी तारीफ़ों के पुल बांध रहा है?

लालू यादव ने खुद ही अपने बयान को ट्विटर पर साझा किया है। उन्होंने कहा है कि 'हनुमान चालीसा पढ़ना है तो मंदिर मे जाइए, मस्जिद में क्यूँ जा रहे हो?' वह यहीं नहीं रुके। उन्होंने तो यह भी साफ़-साफ़ कह दिया कि 'ये इरिटेट करने यानी चिढ़ाने जाते हैं जिससे लोग रिएक्ट करें और दंगा हो। ये लोग देश को टुकड़ों में बांटना चाहते हैं।' आप खुद ही लालू के इस बयान को सुनिए।