मसजिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए मसजिद के सामने ही हनुमान चालीसा बजाने का क्या किसी नेता ने साफ़-साफ़ विरोध किया है? आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने इस पर दो टूक बयान दिया है। उन्होंने ऐसा बयान दे दिया है जो बड़े-बड़े नेता हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर लालू यादव के बयान को लेकर कुछ ऐसी ही तारीफ़ की जा रही है। तो आख़िर उन्होंने ऐसा क्या बयान दिया है?
लालू यादव ने खुद ही अपने बयान को ट्विटर पर साझा किया है। उन्होंने कहा है कि 'हनुमान चालीसा पढ़ना है तो मंदिर मे जाइए, मस्जिद में क्यूँ जा रहे हो?' वह यहीं नहीं रुके। उन्होंने तो यह भी साफ़-साफ़ कह दिया कि 'ये इरिटेट करने यानी चिढ़ाने जाते हैं जिससे लोग रिएक्ट करें और दंगा हो। ये लोग देश को टुकड़ों में बांटना चाहते हैं।' आप खुद ही लालू के इस बयान को सुनिए।
हनुमान चालीसा पढना है तो मंदिर मे जाइए, मस्जिद में क्यूँ जा रहे हो? ये Irritate करने जाते है जिस से लोग रिएक्ट करें और दंगा हो। ये लोग देश को टुकड़ों में बाँटना चाहते है। pic.twitter.com/C874UNKQZv
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 4, 2022
जिस अंदाज़ में लालू यादव ने यह बात कही और जो-जो बातें कहीं, क्या इस तरह का बयान कोई और नेता दे पाया है? सवाल है कि आख़िर वे ऐसा क्यों नहीं कर पाते हैं? क्या इसलिए नहीं कि उन्हें बहुसंख्यक आबादी के वोट की चिंता है? आम तौर पर राजनीति में ऐसा बयान देने को कोई भी राजनीतिक दल अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा मानेगा, लेकिन सचाई ऐसी है नहीं।
अब दिल्ली की आम आदमी पार्टी की ही मिसाल देख सकते हैं। दिल्ली में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की बीजेपी की मांग का आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी मारलेना ने विरोध किया था। लेकिन कुछ घंटे बाद ही आप को सफ़ाई जारी करनी पड़ी। आप ने एक बयान में कहा, 'आम आदमी पार्टी सैद्धांतिक रूप से हर धार्मिक स्थल और आस्था के केंद्रों से लाउडस्पीकर हटाने की अवधारणा से सहमत है।'
महाराष्ट्र से विवाद शुरू हुआ लेकिन वहां भी इस तरह से कोई साफ़ बयान नहीं आया। इसीलिए, अब जब लालू यादव का बयान आया तो सोशल मीडिया पर उनके बयान की चर्चा तेज हुई। पत्रकार गुरप्रीत गैरी वालिया ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव हर कोई नहीं बन सकता है।
लालू प्रसाद यादव हर कोई नही बन सकता , ये सब बोलने के लिए हिम्मत चाहिए 🙏
— Gurpreet Garry Walia (@_garrywalia) May 5, 2022
pic.twitter.com/EzXBeDSiR8
बांकी राजनीति एक तरफ लेकिन इतनी साफ़गोई से बात कहने की हिम्मत सिर्फ एक क्षत्रप में है वो है लालू यादव, बाद बांकी सारे उसनफरती सोच के आगे नतमस्तक है. https://t.co/udFhAu4fYy
— अभिषेक (@AbhisDbg) May 5, 2022
आरफ़ा खानम शेरवानी ने कहा है कि हिंदू वोट नाराज़ होने से डरने वाले नेताओं को लालू का ये बयान सुनना चाहिए। उन्होंने लिखा है कि सांप्रदायिकता और बहुसंख्यकवाद से सिर्फ़ धर्मनिरपेक्षता और संविधानवाद से लड़ा जा सकता है।'
‘सांप्रदायिक राजनीति पर बोलेंगे तो हिंदू वोटर नाराज़ हो जायेगा’- इस सिद्धांत पर चलने वाले तमाम ‘धर्मनिरपेक्ष’ नेताओं को लालू यादव का ये बयान सुनना चाहिये।
— Arfa Khanum Sherwani (@khanumarfa) May 5, 2022
सांप्रदायिकता और बहुसंख्यकवाद से सिर्फ़ और सिर्फ़ धर्मनिरपेक्षता और संविधानवाद से लड़ा जा सकता है, नर्म-हिंदुत्व से नहीं ! https://t.co/OvkK9A8X7M
अराजकता, साम्प्रदायिकता को सही जगह दिखाने का काम सीखने के लिए लालू यादव के व्यक्तित्व को पढ़िए, अपने आप में विश्वविद्यालय है।#LearnFromLalu https://t.co/f1P0ZrU5Ww
— Sadiq Zafar صادق ظفر (@sadiq_zaf) May 4, 2022
अपनी राय बतायें