पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ख़िलाफ़ फिर से कड़ी टिप्पणी की है। ममता के इस बयान पर कि तृणमूल कांग्रेस इंडिया गठबंधन को बाहर से समर्थन देगी, अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को ममता को अवसरवादी राजनेता करार दिया। उन्होंने कहा कि ममता ने अपनी विश्वसनीयता गँवा दी है और उनका यह बयान अब राष्ट्रीय राजनीति में बने रहने की एक चाल है।
'इंडिया' को समर्थन ममता की राष्ट्रीय राजनीति में बने रहने की चाल: अधीर
- पश्चिम बंगाल
- |
- 17 May, 2024
पूरे लोकसभा चुनाव में बंगाल में कांग्रेस और वामदलों के ख़िलाफ़ 'आग उगलती' रहीं ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा था कि चुनाव बाद वह इंडिया गठबंधन को बाहर से समर्थन देंगी। जानिए, इस पर अधीर रंजन चौधरी ने क्या कहा।

कांग्रेस नेता की यह तीखी टिप्पणी ममता के इस दावे के एक दिन बाद आई है कि लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद इंडिया गठबंधन केंद्र में सरकार बनाएगा और टीएमसी उसे बाहर से समर्थन देगी।