loader

'इंडिया' को समर्थन ममता की राष्ट्रीय राजनीति में बने रहने की चाल: अधीर

पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ख़िलाफ़ फिर से कड़ी टिप्पणी की है। ममता के इस बयान पर कि तृणमूल कांग्रेस इंडिया गठबंधन को बाहर से समर्थन देगी, अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को ममता को अवसरवादी राजनेता करार दिया। उन्होंने कहा कि ममता ने अपनी विश्वसनीयता गँवा दी है और उनका यह बयान अब राष्ट्रीय राजनीति में बने रहने की एक चाल है।

कांग्रेस नेता की यह तीखी टिप्पणी ममता के इस दावे के एक दिन बाद आई है कि लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद इंडिया गठबंधन केंद्र में सरकार बनाएगा और टीएमसी उसे बाहर से समर्थन देगी।

ताज़ा ख़बरें

एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने बुधवार को कहा था, 'भाजपा पहले चार चरणों के चुनाव में हार जाएगी। बाकी तीन में उसके जीतने की कोई संभावना नहीं है। वे शोर तो बहुत मचाएंगे, लेकिन जीत नहीं पाएंगे। कई लोग बड़ी-बड़ी गणनाएं कर रहे हैं। मैं दिल्ली की बात कर रही हूं। हम इंडिया गठबंधन को नेतृत्व प्रदान करेंगे, और उन्हें बाहर से हर तरह से मदद करेंगे। हम ऐसी सरकार बनाएंगे ताकि बंगाल में हमारी मां-बहनों को कभी परेशानी न हो और जो लोग 100 दिन-रोजगार योजना में काम करते हैं, उन्हें दिक्कत न हो।'

लेकिन इसके साथ ही ममता ने इंडिया गठबंधन को लेकर अपनी अलग ही परिभाषा दी थी। उन्होंने कहा था कि इस इंडिया गठबंधन में पश्चिम बंगाल कांग्रेस और सीपीएम शामिल नहीं है। ममता ने कहा था, 'आपको यह पता होना चाहिए कि इंडिया अलायंस में बंगाल कांग्रेस और सीपीआई (एम) को मत गिनें, वे दोनों हमारे साथ नहीं हैं। वे दोनों भाजपा के साथ हैं। मैं दिल्ली के बारे में बात कर रही हूं।'

ममता के इसी बयान को लेकर पत्रकारों से बात करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया कि टीएमसी सुप्रीमो अब विपक्षी इंडिया गुट की बढ़ती ताक़त को पहचानते हुए उसका समर्थन कर रही हैं और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी प्रासंगिकता बनाए रखना चाहती हैं।
उन्होंने ममता बनर्जी को एक अवसरवादी राजनेता भी करार दिया, जिन्होंने बदलते राजनीतिक माहौल को महसूस करने के बाद अपना रुख बदल लिया। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, 'यह साफ़ दिख रहा है कि इंडिया गठबंधन आगे बढ़ रहा है और सरकार बनाने की कगार पर है और यही कारण है कि एक चतुर और अवसरवादी नेता के रूप में ममता बनर्जी ने पहले ही अपना समर्थन देने का फैसला किया है।'
पश्चिम बंगाल से और ख़बरें

उन्होंने कहा, 'उन्होंने अपनी विश्वसनीयता गँवा दी है। वह इस वास्तविकता को समझ गई हैं कि मतदाता इंडिया गठबंधन की ओर बढ़ रहे हैं। उन्हें एहसास हो गया है कि वह राष्ट्रीय राजनीति में अलग-थलग पड़ गयी हैं। यह राष्ट्रीय राजनीति में बने रहने की एक चाल है।'

इससे पहले दिन में एएनआई से बात करते हुए चौधरी ने कहा था कि उन्हें ममता बनर्जी पर भरोसा नहीं है क्योंकि वह इंडिया गठबंधन से भाग गई हैं। उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि टीएमसी प्रमुख लोकसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन कर सकती हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे उन पर भरोसा नहीं है। वह गठबंधन छोड़कर भाग गयीं। वह भाजपा की ओर भी जा सकती हैं। वे कांग्रेस पार्टी को ख़त्म करने की बात कर रही थीं और कह रही थीं कि कांग्रेस को 40 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी। लेकिन अब वह कह रही हैं तो इसका मतलब है कि कांग्रेस पार्टी और गठबंधन सत्ता में आ रहे हैं।' 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पश्चिम बंगाल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें