स्वाति मालीवाल की पुलिस शिकायत के बाद अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। मालीवाल ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को कॉल करके आरोप लगाया था कि जब वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गईं तो उनके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने गुरुवार शाम को उनका बयान दर्ज किया था। गुरुवार रात ही मालीवाल को मेडिकल जांच के लिए एम्स ले जाया गया।
स्वाति की पुलिस शिकायत के बाद केजरीवाल के सहयोगी पर एफआईआर
- देश
- |
- |
- 16 May, 2024
आप नेता स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर में हुई कथित बदसलूकी के मामले में कार्रवाई हुई है। जानिए, क्या कार्रवाई हुई और स्वाति मालीवाल ने क्या बयान दिया है।

विभव कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 यानी महिला को निर्वस्त्र करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग, 506 यानी आपराधिक धमकी, 509 यानी किसी महिला की गरिमा का ठेस पहुँचाने के इरादे वाले शब्द, इशारा या कृत्य का इस्तेमाल और 323 यानी चोट पहुँचाने के तहत एफ़आईआर दर्ज की गई। इस बीच स्वाति मालीवाल ने कहा है कि इस मामले में उचित कार्रवाई होनी चाहिए।