स्वाति मालीवाल की पुलिस शिकायत के बाद अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। मालीवाल ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को कॉल करके आरोप लगाया था कि जब वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गईं तो उनके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने गुरुवार शाम को उनका बयान दर्ज किया था। गुरुवार रात ही मालीवाल को मेडिकल जांच के लिए एम्स ले जाया गया।