दूरदर्शन और आकाशवाणी पर क्या विपक्षी नेताओं के चुनाव प्रचार को सेंसर किया जा रहा है? कम से कम दो नेताओं के भाषणों से कई शब्दों को हटवाया गया है। विपक्ष के दो नेताओं को ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन पर दिए गए प्रसारण समय के दौरान अपने भाषणों से 'मुस्लिम', 'कम्युनल ऑथोरिटेरियन रिजीम' 'ड्रैकोनियन लॉज' (कठोर कानून) जैसे शब्द और इलेक्टोरल बॉन्ड का संदर्भ हटाने के लिए कहा गया था। उनके विरोध के बाद भी उनकी बात नहीं मानी गई। उनके प्रचार वाले भाषणों में से कुछ शब्दों की जगह दूसरे शब्द का इस्तेमाल करना पड़ा।