छिटपुट हिंसा, आरोप-प्रत्यारोप, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी के आरोपों और घात-प्रतिघात के बीच शनिवार को पश्चिम बंगाल में भारी मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के आठ चरणों में फैले चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों के लिए मतदान हुआ। तृणमूल कांग्रेस से हाल फ़िलहाल बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी के भाई ने टीएमसी पर हमले का आरोप लगाया तो मुख्यमंत्री ने नरेंद्र मोदी पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप जड़ दिया। इन सबके बीच पश्चिम बंगाल में शाम चार बजे तक 79.79 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।