अमेरिका के टेक्सस के अल पासो में 21 साल के पैट्रिक क्रूसियस ने अपनी असॉल्ट राइफ़ल से अंधाधुँध गोलीबारी करके 21 लोगों को मार डाला। पुलिस के मुताबिक़ कम से कम 26 और लोग ज़ख़्मी हैं। इस भयावह हत्याकांड के कुछ घंटों में ओहायो के डेटन में एक दूसरे हत्याकांड में 9 लोग मार डाले गए। इस हफ़्ते यह अमेरिका में तीसरा सामूहिक हत्याकांड है। 2019 में इन्हें मिलाकर 32 सामूहिक हत्याकांड हो चुके हैं।
अमेरिका में हिंसा : भारत के लिये सबक
- वक़्त-बेवक़्त
- |
- |
- 5 Aug, 2019

2019 में अमेरिका में 32 सामूहिक हत्याकांड हो चुके हैं और इसमें से तीन इस हफ़्ते हुए हैं। टेक्सस के हमलावर क्रूसियस ने इस दहशतगर्द कार्रवाई से पहले एक वेबसाइट पर एक वक्तव्य जारी किया था। इसमें हिस्पानी लोगों के ख़िलाफ़ नफ़रत जाहिर की गई थी। डेमोक्रैट राजनेताओं ने कहा है कि इस तरह की हिंसा डोनल्ड ट्रम्प के बाहरी लोगों को लेकर घृणा प्रचार का नतीजा है।