‘उसका मन नहीं लगता क्योंकि उसे पूरी सूचना नहीं मिलती
ध्रुव राठी के वीडियो पर सार्वजनिक उत्तेजना के मायने
- वक़्त-बेवक़्त
- |
- |
- 26 Feb, 2024

यूट्यूबर और एक जागरूक नागरिक ध्रुव राठी के वीडियो ने भारत में खासी हलचल मचा दी है। हालांकि इसमें भी वही चिन्ताएं और सरोकार है, जो सत्य हिन्दी पर लंबे समय से आम लोगों को बताया जा रहा है। आखिर ऐसा क्या है इस वीडियो में जिस पर जाने-माने स्तंभकार और चिंतक अपूर्वानंद अपनी कलम चलाने पर मजबूर हुए। इस लेख के साथ ध्रुव राठी का वीडियो देखना न भूलें।
मैं उसकी क्या मदद करूँ
वह मुझ पर प्यार के लिए निर्भर है
….
हर बार वह किसी बात को अधूरी जानती है
….
या तो वह एक दिन पूछना बंद कर देगी
या जब पूछने पर फटकारी जाएगी तो
एक दिन एकाएक किसी दिन
लंबी साँस लेकर
मुँह फेर लेगी चुपचाप।’