“क्या सरकार को मालूम है कि (एक/ किसी) पाकिस्तानी लेखक की एक/ कोई किताब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी या जामिया मिल्लिया इस्लामिया और देश के दूसरे शिक्षा संस्थानों में पढ़ाई जा रही है,जिसकी भाषा भारतीय नागरिकों के प्रति अपमानजनक है और जो आतंकवाद का समर्थन करती है ? अगर हाँ, तो उसके ब्योरे क्या हैं और क्या सरकार को उक्त पाकिस्तानी लेखक की किताब की जांच करनी चाहिए और क्या इसके लिए ज़िम्मेवार लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करनी चाहिए?”
क्या मंटो, फैज को पढ़ना गुनाह है?
- वक़्त-बेवक़्त
- |
- |
- 20 Mar, 2023

भारतीय विश्वविद्यालयों में भारत-पाकिस्तान के लोकप्रिय लेखकों मंटो, फैज अहमद पर प्रतिबंध लगाने की अप्रत्यक्ष कोशिश क्या इशारा कर रही है। प्रसिद्ध लेखक-पत्रकार-चिन्तक अपूर्वानंद इसके पीछे कुछ और देख रहे हैं। आप भी जानिएः