2021 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान जब प्रियंका गांधी ने “लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ” का नारा दिया तब तमाम चुनावी पंडितों और राजनैतिक विश्लेषकों को इसमें कोई खास बात नज़र नहीं आई। उनके विपक्षियों ने इसे चुनावी चाल कही। उन्होंने यह साफ-साफ कहा भी और फैलाया भी कि यह नारा प्रियंका गाँधी की ‘अवसरवादी’ राजनैतिक चाल है, जिससे उन्हें आधी आबादी वोट करे।