पर्यावरण संरक्षण कैसे होगा- पौधे लगाने से या आईफ़ोन, लैपटॉप, फ़्रिज, कूलर खरीदने से? पौधे खरीदने के लिए मिले पैसे का इस्तेमाल आईफ़ोन, फ्रिज, कूलर ख़रीदने में करने से क्या जंगल बढ़ जाएँगे? क्या वनों का पुनर्विकास हो पाएगा और क्या वन संरक्षण हो जाएगा? कम से कम यही सवाल उत्तराखंड को लेकर सीएजी की एक रिपोर्ट से उठते हैं। आइए, इस पूरे मामले को समझते हैं सिलसिलेवार तरीक़े से।