लोकतंत्र ‘लोगों’ के लिए है लेकिन आज का भारत जो दुनिया के सबसे बड़े संसदीय लोकतंत्र के रूप में ख्याति प्राप्त है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मदर ऑफ़ डेमोक्रेसी’ कहने में काफ़ी गर्व महसूस करते हैं वहाँ इन ‘लोगों’ की फ़िक्र उन्हें तो बिल्कुल नहीं है, असल में उनके दल के किसी मंत्री को नहीं है। 15 दिन ही पहले ही इलाहाबाद (प्रयागराज) में बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी थी, जिसमें ‘सरकार का कुप्रबंधन और प्रशासनिक अनदेखी’ की वजह से हुई भगदड़ में अनगिनत (छिपे हुए आँकड़े) लोगों की जान चली गई थी। जिन लोगों के अपने इस दुर्घटना में चल बसे उनकी मौत के लिए स्वयंभू ‘मठाधीश संत’ धीरेंद्र शास्त्री जैसे लोग ‘मोक्ष’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके अमानवीयता करने में लगे थे। भारत इस दुर्घटना को भूल नहीं पाया था, असली आँकड़ों और अपने लोगों की लाशों को पाने और पहचानने में जूझ ही रहा था कि 15 फ़रवरी की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में फिर से भगदड़ हो गई।