मक़बूल फ़िदा हुसैन या एम एफ़ हुसैन साहब का आज जन्मदिन है। साल 1990-91 से लेकर 2003-2006 के बीच इंदौर, मुंबई और अहमदाबाद में उनके साथ बिताने के लिये मिले वक्त की एक फ़ेहरिस्त है। फ़ेहरिस्त इंदौर में अंग्रेज़ी दैनिक ‘फ्री प्रेस जर्नल’ के संपादन के दौरान उनके द्वारा घर और दफ़्तर को दी गई मुलाक़ातों, कई बार की चर्चाओं, फ़िल्म ‘गजगामिनी’ के रशेज़ मुंबई में उनके साथ देखने,’ इंदौर में ‘दै. भास्कर’ में कार्यकाल के दौरान दफ़्तर के सामने की खुली जगह पर ‘हुसैन की दीवार’ बनाने के प्रस्ताव के सिलसिले में उनके द्वारा काग़ज़ पर खींची गईं लकीरों और अहमदाबाद में ‘दिव्य भास्कर’ के संपादन के समय हुई बातचीतों तक फैली हुई है।
ज़िंदगी में ऐसा मौक़ा नहीं आया कि डर गया हूँ : एम एफ़ हुसैन
- विविध
- |
- |
- 17 Sep, 2024
विश्व विख्यात पेंटर मकबूल फिदा हुसैन का आज 17 सितंबर को जन्मदिन है। जाने-माने पत्रकार श्रवण गर्ग ने एमएफ हुसैन के साथ एक यादगारी बातचीत को सत्य हिन्दी के लिए लिखा है। यह बातचीत किश्तों में आएगी। हुसैन साहब को समर्पित संस्मरण का पहला हिस्सा जरूर पढ़िएः
