औरत की अस्मिता क्या है?  क्या उसके नाम का अस्मिता से कोई रिश्ता है?  अगर हां, तो फिर इस अस्मिता का निर्माण कैसे होता है? भारतीय समाज में किसी महिला का नाम शादी के बाद क्यों बदलता है? शादी के पहले किसी लड़की के नाम से साथ पिता का उपनाम जुड़ता है। फिर शादी के बाद बदल जाता है और पति का उपनाम जुड़ जाता है। आखिर ऐसा क्यों होता है? क्या इससे किसी महिला या औरत की अस्मिता बदल जाती है? और इस अस्मिता  का  का रिश्ता राष्ट्र, जाति, देश आदि से भी होता है?