आरबीआई के अनुसार खुदरा महंगाई लगातार बढती गयी है और इसमें खाद्य पदार्थों का योगदान सबसे बड़ा है याने गरीब की थाली जो पहले से हीं छोटी थी, और छोटी हो गयी है. एनएसएसओ की रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण मजदूरों की “वास्तविक” (इन्फ्लेशन-संयोजित) दिहाड़ी पिछले चार वर्षों में घटी है. रोजगार बढ़ने के जो आंकड़े सरकार दिखा रही है वह इसलिए हैं क्योंकि “अनपेड हाउसहोल्ड वर्क” को रोजगार का एक वर्ग मान लिया गया है.
“नैरेटिव” बदलने में माहिर नरेंद्र मोदी, राजधर्म नहीं हठधर्म निभा रहे हैं
- विविध
- |
- 29 Mar, 2025
नरेंद्र मोदी को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी कह गए थे कि राजधर्म का पालन करें। लेकिन मोदी इन दिनों हठ धर्म का पालन कर रहे हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता ने 240 पर उनकी पार्टी को रोककर जो झटका दिया है, उसके बाद ही मोदी का हठ धर्म सामने आया है। वरिष्ठ पत्रकार एन.के. सिंह का कहना है कि आम चुनाव के झटके के बाद राजनीतिक शालीनता का जो एक झीना पर्दा था वह भी मोदी ने उतार दिया. पढ़िए उन्होंने और क्या फरमाया हैः
