आरबीआई के अनुसार खुदरा महंगाई लगातार बढती गयी है और इसमें खाद्य पदार्थों का योगदान सबसे बड़ा है याने गरीब की थाली जो पहले से हीं छोटी थी, और छोटी हो गयी है. एनएसएसओ की रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण मजदूरों की “वास्तविक” (इन्फ्लेशन-संयोजित) दिहाड़ी पिछले चार वर्षों में घटी है. रोजगार बढ़ने के जो आंकड़े सरकार दिखा रही है वह इसलिए हैं क्योंकि “अनपेड हाउसहोल्ड वर्क” को रोजगार का एक वर्ग मान लिया गया है.