रेप के लिए लड़कियों को ही ‘जिम्मेदार’ ठहराने वाले मनोहर लाल खट्टर के बयान पर बवाल मचा है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा था कि लड़कियां काफी समय तक साथ घूमती हैं और अनबन होने पर एफ़आईआर करवा देती हैं कि इसने मेरा रेप किया। अब खट्टर ने बिल्कुल वैसी ही सफ़ाई दी है जैसी कि दूसरे नेता समय-समय पर देते रहे हैं। यानी, रेप या महिलाओं पर यह कोई पहला विवादित बयान नहीं है। जनता के ये नुमाइंदे जब तब अमर्यादित भाषा बोलते रहे हैं और सफ़ाई भी देते रहे हैं।
ये नेता भी दे चुके हैं महिलाओं पर 'खट्टरनाक' बयान
- विविध
- |
- 29 Mar, 2025
रेप के लिए लड़कियों को ही ‘जिम्मेदार’ ठहराने वाले मनोहर लाल खट्टर के बयान पर बवाल मचा है। विवादित बयान देने वाले वे पहले नुमाइंदे नहीं हैं। यह फेहरिस्त लंबी है।
