आज डॉ. जीजी पारीख जी का 98वां जन्मदिन है। जीजी के नाम से मशहूर डॉक्टर जीजी पारीख को लोग कम जानते हैं जो गांधी के समय आज़ादी के आंदोलन में शामिल हुए थे। भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लेने वाले दिग्गज समाजवादी जीजी पारीख। वर्ष 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने की वजह से दस महीने तक वर्ली की अस्थाई जेल में रहे।
भारत छोड़ो आंदोलन के सिपाही जीजी पारीख का 98वां जन्मदिन!
- विविध
- |
- |
- 30 Dec, 2021

समाजवादी नेता और 9 अगस्त 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल होने वाले स्वतंत्रता सेनानी जीजी पारीख से अंबरीश कुमार की ख़ास बातचीत का अंश।
अब वह 98 वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं और समाजवादी आंदोलन का दिया जलाए हुए हैं। वह न कभी चुनाव लड़े और न कोई शासकीय पद लिया। दिग्गज समाजवादी जीजी पारीख से कुछ समय पहले जो बातचीत हुई थी उसे एक बार फिर से पेश कर रहे हैं।