ममता बनर्जी की होर्डिंग बड़ी संख्या में लगी हुई है तो उसके बाद आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल का नंबर है । तीसरे नंबर पर मोदी का चेहरा नजर आता है बावजूद इसके कि गोवा में भाजपा की सरकार है । इस खर्चीले प्रचार में कांग्रेस कहीं नजर नहीं आती है । पर अगर स्थानीय लोगों से बात की जाए तो मुख्य मुकाबला प्रचार में तीसरे चौथे नंबर पर रहने वाली भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है ।
गोवा में मोदी का रास्ता आसान बनातीं ममता बनर्जी
- राजनीति
- |
- |
- 2 Jan, 2022

पणजी से उत्तरी गोवा के आरंबोल के रास्ते पर चलें तो कलंगूट से आगे बढ़ते ही सड़क के दोनों ओर जो बड़ी बड़ी होर्डिंग देख कर लगता है इस राज्य में चुनाव होने जा रहा है। और इन होर्डिंग में सबसे ज्यादा दिखने वाला चेहरा ममता बनर्जी का है । साफ है तृणमूल कांग्रेस गोवा में सबसे ज्यादा पैसा खर्च कर रही है ।
तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का भाजपा को आभार जताना चाहिए जो उसे पहले नंबर पर पहुंचा चुकी है । कई राज्यों की तरह यहां के चुनाव में भी भाजपा का चेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही है और वे सभी पर भारी भी है।