उत्तर प्रदेश में योगी और मोदी के ख़िलाफ़ एक और मोर्चा खुल गया है। अभी तक बीजेपी अखिलेश यादव की भारी भीड़ वाली जन सभाओं से और प्रियंका गांधी के हमलों से ही परेशान थी, पर अब राहुल गांधी ने बची खुची कसर भी पूरी कर दी है। उत्तर प्रदेश के गरम होते चुनावी माहौल में राहुल गांधी ने आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला किया।