उत्तर प्रदेश में योगी और मोदी के ख़िलाफ़ एक और मोर्चा खुल गया है। अभी तक बीजेपी अखिलेश यादव की भारी भीड़ वाली जन सभाओं से और प्रियंका गांधी के हमलों से ही परेशान थी, पर अब राहुल गांधी ने बची खुची कसर भी पूरी कर दी है। उत्तर प्रदेश के गरम होते चुनावी माहौल में राहुल गांधी ने आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला किया।
यूपी में मोदी के ख़िलाफ़ राहुल ने खोला मोर्चा, पर एक-दो पदयात्रा से क्या होगा?
- दो टूक
- |
- |
- 19 Dec, 2021

उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी के बाद अब राहुल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ हमलावर हो गए हैं, लेकिन इसका चुनाव पर क्या असर होगा?
उनके भाषण की बानगी देखने वाली है। राहुल गांधी ने कहा, ‘कुछ दिन पहले पीएम ने गंगा में स्नान किया। पहली बार मैंने जिंदगी में देखा कि एक आदमी स्वयं गंगा में स्नान कर रहा है। एक आदमी जाकर स्नान किया, ये पहली बार देखा। योगी जी को हटा दिया, राजनाथ जी को बाहर फेंक दिया। पूरी दुनिया को देखना है कि एक आदमी अकेला स्नान कर रहा है, और कोई नहीं कर सकता। आपने सब अपनी आँखों से देखा। जब वे छोटे थे तो उन्होंने मगरमच्छ से लड़ाई लड़ी थी, मुझे तो लगता था कि तैरना ही नहीं आता।’