देश में वायु प्रदूषण का स्तर ख़राब होता जा रहा है। और इसका असर सिर्फ़ दिल्ली पर नहीं है, बल्कि देश भर के शहरों में ऐसी ही स्थिति है। ख़राब हवा के मामले में दिल्ली से भी बदतर स्थिति कई शहरों की है। दिल्ली के आसपास के शहर भी इस मामले में अच्छी स्थिति में नहीं हैं।
सबसे ख़राब हवा कटिहार में तो दिल्ली जैसा हंगामा क्यों नहीं?
- विविध
- |
- 8 Nov, 2022
दिल्ली में जिस तरह प्रदूषण को लेकर हंगामा मचता है वैसा दूसरे शहरों में क्यों नहीं मचता? क्या सिर्फ़ दिल्ली में ही साँस लेना दूभर है? जानिए, देश के बड़े शहरों में प्रदूषण का स्तर।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 7 नवंबर को 163 भारतीय शहरों में सबसे अधिक एक्यूआई यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक बिहार के कटिहार का 360 था। आँकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली का एक्यूआई 354 था, फरीदाबाद का 338, नोएडा का 328, सोनीपत का 324 और गाजियाबाद का 304 था। हरियाणा में बेगूसराय (बिहार), बल्लभगढ़, फरीदाबाद, कैथल और गुरुग्राम और ग्वालियर भी सोमवार को सबसे प्रदूषित शहरों में से थे।