जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए उठाए जा रहे क़दमों को लेकर एक बड़ी सफलता मिली है। वर्षों बाद दुनिया भर के देशों के बीच 'कार्बन बाज़ार' पर सहमति बनी है। यह सहमति इसलिए अहम है कि जलवायु परिवर्तन के लिए ज़िम्मेदार कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए कार्बन बाज़ार बेहद अहम है। यह एक ऐसी योजना है जो कार्बन उत्सर्जन को कम करने वाले को पैसे के रूप में प्रोत्साहन देती है।