देश के जाने-माने समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर समाजवादी आंदोलन के समर्पित योद्धा हैं। वे डॉ लोहिया को विचारते और गांधी को जीते हुए, समतामूलक समाज की संरचना को समर्पित हैं। रघु ठाकुर कई किताबें लिख चुके हैं, जो काफी चर्चित और लोकप्रिय रही हैं। वर्ष 2024 के अंत में रघु ठाकुर की एक नई किताब 'समस्या और समाधान' प्रकाशित गयी है। इस किताब को 'वीएल मीडिया सॉल्यूशन' नामक प्रकाशन ने मूर्त रूप दिया है।